उरहेरा में ग्रामीण बेरोजगार महिलाओं को नि:शुल्क सोफ्टटॉयस बनाने का प्रशिक्षण संपन्न

 सेन्ट ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मुरैना द्वारा ग्राम पंचायत उरहेरा में ग्रामीण क्षेत्र की गरीब बेरोजगार महिलाओं को नि:शुल्क 13 दिवसीय मखमली खिलौना बनाने का प्रशिक्षण 5 नवम्बर से 21 नवम्बर 2020 तक संचालित किया गया था। जिसका समापन मंगलवार को ग्राम उरहेरा तहसील जौरा में किया गया। संस्था के निदेशक श्री आरपी गर्ग ने कहा कि समस्त प्रशिक्षणार्थी अपना स्वयं का व्यवसाय पूर्ण मेहनत, लगन एवं ईमानदारी से करें एवं अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करें, जिससे महिलायें प्रशिक्षण पश्चात् स्वयं स्वावलम्बी होकर स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर हो सके। इस बैच में 35 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जो ग्राम पंचायत उरहेरा के विभिन्न ग्रामों से थीं।                

       इस अवसर पर सरपंच श्रीमती सुमन जौनवार, फैक्ल्टी श्री रियाज खान, श्री जे.एस. प्रजापति, गेस्ट फैकल्टी श्रीमती संतोषी सेन, श्री डीपी धाकड़ और समूह प्रेरक एनआरएलएम जौरा श्री अनूप शुक्ला उपस्थित थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...