श्मसान घाट रोड़, बड़ोखर जिला मुरैना निवासी कल्याणी श्रीमती सुनीता नागर पत्नि श्री नीलेश नागर को शासन द्वारा 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई है।
यह बता दें कि सहायता राशि श्रीमती सुनीता नागर को उनके पति श्री नीलेश नागर की सड़क दुर्घटना में घायल होने के पश्चात् ग्वालियर चिकित्सालय में उपचार के दौरान हुई मृत्यु पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आर.एस. बाकना के प्रतिवेदन पर कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा द्वारा स्वीकृत की गई है।कल्याणी श्रीमती सुनीता नागर ने बताया कि उसके पति नीलेश नागर 9 मई 2020 को अपरान्ह 4 बजे मजदूरी करके घर लौट रहे थे, तभी पांचवी बटालियन एबी रोड़ पैट्रॉल पंप के पास ट्रक क्रमांक जे.के.-21-डी-8242 की टक्कर से गंभीर घायल हुये थे, जिन्हें उपचार के लिये ग्वालियर चिकित्सालय ले जाकर ईलाज कराया गया। ईलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई।
पति की मृत्यु के उपरान्त मुझे राज्य शासन से आर्थिक सहायता के रूप में 15 हजार रूपये मिले है, जो मेरी घर-गृहस्थी के काम आयेंगे।
डी.डी.शाक्यवार
जनसंपर्क अधिकारी , मुरैना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें